Guru Dutt Birthday Special: उदय शंकर पानी वो फ़िल्ममेकर हैं जिनके साथ गुरु दत्त के बेटे अरुण दत्त (Arun Dutt) ने बतौर असिस्टेंट काम किया. गुरु दत्त के परिवार से उदय शंकर पानी काफ़ी क़रीब थे और एनडीटीवी के साथ ख़ास बातचीत में उन्होंने साझा किए गुरु दत्त से जुड़े कई किस्से, ऐसे कहानियां जी शायद किसी किताब में भी ना मिलें. गुरु दत्त बतौर फ़िल्मकार, बतौर पिता, बतौर टेक्निशियन और बतौर बिज़नेस मैन, इस बातचीत में उनके जीवन की कुछ ख़ास झलकियां.