उन्नाव गैंगरेप मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह पहले के चार केस दिल्ली ट्रांसफर कर देगा. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर 12 बजे सुनवाई करेंगे और सीबीआई का एक जिम्मेदार अधिकारी कोर्ट में चाहते हैं. जो अफसर हमें बता सके कि जांच में क्या हुआ है. पीड़िता की मां ने केस ट्रांसफर करने की मांग की थी. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सॉलिसिटर जनरल से भी कहा है कि वह रेप तथा सड़क हादसे से जुड़े केस के बारे में सीबीआई निदेशक से बात करें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो चैम्बर में सुनवाई की जा सकती है.