आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है. मुम्बई में सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन सम-विषम पद्धति पर और सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक. दुकानदार इस बात से खुश कम और नाराज तथा दुविधा में ज्यादा हैं क्योंकि हर सप्ताह 2 दिन एक तरफ की औऱ 3 दिन दूसरी तरफ की दुकानें खुल सकती हैं. शनिवार रविवार बंदी है. दुकानदारों का कहना है कि ये कौन औऱ कैसे तय करेगा कि किस तरफ की दुकान 2 दिन ही खुलेंगी? बता रहे हैं हमारे सहयोगी सुनील सिंह...