हरियाणा के जींद जिले के उचाना में दुष्यंत चौटाला (DushyantChautala) और चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad) की गाड़ी पर अज्ञात युवकों ने पथराव किया। रोड शो के दौरान कुछ युवकों ने हंगामा करते हुए गाड़ी पर पत्थर फेंका, जिससे चंद्रशेखर की गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया। घटना के बाद पुलिस और जेजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा हुआ। जेजेपी ने निर्वाचन आयोग से अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की है।