देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार शाम निधन हो गया. उनके आवास पर आज पीएम मोदी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने अंतिम दर्शन किए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए कहा, 'आज प्रणब दा हम लोगों के बीच में नहीं हैं. ये देश के लिए एक लंबे समय तक अपूरणीय क्षति रहेगी. राजनीति में आने वाले उनसे सीख लें.' बता दें कि प्रणब मुखर्जी के निधन पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. बांग्लादेश में भी एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है.