Union Budget 2025: आज़ाद भारत में आर्थिक सर्वे पेश करने का इतिहास क़रीब 75 साल पुराना है... संसद में सबसे पहला आर्थिक सर्वे 1950-51 में पेश किया गया... शुरु के 14 साल आर्थिक सर्वे को बजट के साथ ही पेश किया जाता था... लेकिन 1964 से देश के इन दो सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक दस्तावेज़ों को अलग-अलग पेश किया जाना शुरू हुआ... इसके बाद बजट प्रस्तावों से एक दिन पहले आर्थिक सर्वे पेश किया जाने लगा ताकि उसके संदर्भ में बजट प्रस्तावों की बेहतर समझ बन सके...