Union Budget 2025: रोटी, कपड़ा और मकान... ये किसी इंसान के लिए एक बेसिक जरूरत होती हैं. अगर इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी को जोड़ दिया जाए, तो ये एक मिडिल क्लास फैमिली की जरूरत हो जाती है. हर मिडिल क्लास फैमिली का सपना होता है कि उसके सिर पर अपनी एक छत हो. बच्चों की थाली में अच्छा खाना परोसा जा सके. पहनने के लिए ब्रांडेड न सही, लेकिन जरूरत और पसंद के हिसाब से कपड़े मिले. बच्चों की पढ़ाई अच्छे स्तर पर हो. घर के बुजुर्ग अगर बीमार हो जाए, तो उनको सस्ता इलाज मिले. जब बच्चा पढ़ाई करके नौकरी करने लायक हो जाए, तो उसे समय पर नौकरी मिले. परिवार की महिलाओं के हाथ में भी महीने के आखिर तक कुछ पैसे रहे. आखिर में सारे खर्चे निकालने के बाद घर के कोने में रखी 'गुल्लक' (सेविंग) में कुछ जोड़ दिया जाए, ताकि इस गुल्लक की खनक उसे सपने देखने और उन्हें पूरा करने की हिम्मत दे