वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई को लोक सभा में मोदी सरकार (Modi Government) के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी. बजट को अंतिम रूप देने की कवायद जारी है। इस बार छोटे और लघु उद्योगों ने बजट में वित्त मंत्री से विशेष पैकेज की मांग की है. रोज़गार के दृष्टिकोण से ये सेक्टर बेहद महत्वपूर्ण है. देश में करीब 5-6 करोड़ छोटे-लघु उद्योग की इकाइयां हैं जिनमें करीब 12 करोड़ लोगों को रोज़गार मिलता है.बजट को लेकर छोटे-लघु उद्योगों की उमीदों और आकाॉक्षाओं को समझने के लिए एनडीटीवी संवाददाता हिमांशु शेखर ने बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में AURIONPRO Toshi Automatic Limited की फैक्ट्री का दौरा किया और उसके मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव सचदेव से विशेष बात की. इस प्रोडक्शन असेंबली लाइन पर सेंसर्स से चलने वाले आटोमेटिक गेट, मेट्रो स्टेशंस पर लगने वाले हाईटेक Automated Fare Collection Gates और दूसरे हाई टेक सामान बनते हैं. देखिये बजट पर हमारी ये विशेष ग्राउंड रिपोर्ट.