केंद्रीय बजट में वित मंत्री निर्मला सीतारमन ने बिहार में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई अहम एलान किए। वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज़ पर महाबोधि कॉरिडोर और विष्णुपद कॉरिडोर के निर्माण की भी घोषणा की गयी है। जैन आस्था के केंद्र राजगीर के विकास के लिए भी एलान किए गए हैं। आये जानते हैं राज्य में पर्यटन को कैसे इन परियोजना की घोषणा के बाद बढ़ावा मिलेगा.