संसद के मॉनसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर खींचतान देखने को मिल रही है. थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन संसद में बजट पर चर्चा का जवाब देंगी. इससे पहले आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में राहुल गांधी के बजट पर दिए भाषण पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि UPA के काल में राजकोषीय घाटा अधिक था और साथ ही विकास भी कम हुआ. यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान महंगाई भी बहुत ज़्यादा थी. 2014 में एक कमज़ोर अर्थव्यवस्था थी. पीयूष गोयल ने यूपीए कार्यकाल में हुए़े घोटालों की भी याद दिलाई और कहा कि यूपीए के 10 साल का शासन एक असफल मॉडल है.