आम बजट के विरोध में विपक्ष लामबंद हो गया है और आज संसद परिसर में प्रदर्शन करेगा. विपक्ष ने बजट में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस बार का बजट पूरे देश के बजाय कुछ ख़ास राज्यों का बजट है. जिसमें सारे राज्यों और हर वर्ग का ख़्याल नहीं रखा गया है. विपक्ष के मुताबिक ये बजट पूंजीपतियों के हक़ में लाया गया बजट है. बजट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर इंडिया गठबंधन की कल अहम बैठक हुई. जिसमें आज बजट के विरोध-प्रदर्शन का फ़ैसला लिया गया. कल की बैठक में कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), एनसीपी पवार गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) समेत तमाम दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए.