Unified Pension Scheme: शनिवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने एकं नए पेंशन स्कीम को मंजूरी दी है । इस स्कीम का नाम UPS यानि Unified Pension Scheme रखा गया है । इस स्कीम में पेंशन की एक राशि सुनिश्चित की गई है । कम से कम 25 साल की सरकारी सेवा करने के बाद कर्मचारियों को कम से कम 50 फीसदी पेंशन की गारंटी दी गई है । इसी तरह फैमिली पेंशन 60 फीसदी तय की गई है । पिछले कई सालों से सरकारी कर्मचारी और उनके संगठन NPS में बदलाव की मांग कर रहे थे ।