उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद किशोर गुप्ता नंदी का चुनाव प्रचार जोरों पर है. उनसे हमारे सहयोगी संकेत उपाध्याय ने बात की. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी कोई मुद्दा नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों में नौकरियां देने में भी भ्रष्टाचार रहता था.