देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आज के युवा सबसे ज्यादा परेशान हैं. युवाओं का मानना है कि आज के वक्त उनके लिए सबसे बड़ी समस्या पढ़ाई के बाद नौकरी तलाशना है. पहले की तुलना में आज नौकरी खोजना बहुत मुश्किल हो गया है. रोजगार ही कम पैदा हो रहे हैं. वहीं, सिर्फ 5 फीसदी युवा उच्च शिक्षा के लिए साइंस को पंसद कर रहे हैं. लोकनीति-CSDS (Lokniti-CSDS Survey)की ओर से कराए गए एक सर्वे में ये बातें सामने आई हैं.