Mainpuri में बना बाबा का '5 स्टार आश्रम' कितना भव्य है Drone Short से समझिए

  • 3:45
  • प्रकाशित: जुलाई 05, 2024

उत्तर प्रदेश और Madhya Pradesh में कई आश्रम, 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, दर्जनों लग्जरी गाड़ियों का काफिला, ये सारी संपत्ति उसी 'भोले बाबा' की है जिसके हाथरस के सत्संग में 123 लोगों की जान गई है. 'भोले बाबा' का मैनपुरी स्थित आश्रम का एक ड्रोन शॉर्ट्स भी सामने आया है. इसे देखकर तो लग रहा है कि यह आश्रम किसी 5 सितारा होटल से कम नहीं है. NDTV ने 'भोले बाबा' के इस आश्रम की ड्रोन से तस्वीर भी ली है. कहा जा रहा है कि हाथरस में मची भगदड़ के बाद बाबा इसी आश्रम में आया था.

संबंधित वीडियो