आप एक महीने में कितने सिलिंडर इस्तेमाल करते हैं? अधिकतम एक या दो? लेकिन उज्ज्वला योजना के तहत कई लोग महीने में 41 सिलिंडर तक इस्तेमाल कर रहे हैं. वो सिलिंडर पर खाना पका रहे हैं या सिलिंडर ही खा जा रहे हैं? ये उस योजना का हाल है जिसका प्रधानमंत्री ने बहुत ज़ोर-शोर से प्रचार किया. कहा कि उन्होंने ग़रीबों के घर को धुएं से निजात दिलाई है. लेकिन अब सीएजी की जो रिपोर्ट आई है, वो कुछ और बता रही है. उसके मुताबिक ये सिलिंडर शायद कहीं और जल रहे हैं और ग़रीब के घर का धुआं बना हुआ है. क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक जहां एक तरफ़ लाखों गरीब ऐसे हैं जो साल में बारह सिलिंडर इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं साल में सिलिंडर भराने का औसत घट कर सवा तीन के आसपास रह गया है. यानी जो वास्तविक ज़रूरतमंद है, उस तक गैस नहीं पहुंच रही.