रवीश कुमार का प्राइम टाइम : ‘उज्जवला’ से चूल्हे की तरफ लौटे आदिवासी परिवार

  • 4:30
  • प्रकाशित: मार्च 03, 2021
रसोई गैस यानी एलपीजी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. बढ़ोतरी ‘उज्जवला योजना’ के लाभार्थियों को दिए जाने वाली सब्सिडी वाले सिलेंडर सहित सभी श्रेणियों में हुई. एक माह में रसोई गैस सिलेंडर के दाम चौथी बार बढ़े हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों में कई परिवार ऐसे हैं जो फिर से चूल्हे पर लौट आए हैं. गुजरात की सीमा से सटे आदिवासी बहुल झाबुआ के अगलगांव में राजेश और उनकी पत्नी चूल्हे पर लौट आए हैं. उज्जवला में मिले चूल्हे और सिलेंडर को हफ्ते 10 दिन में साफ कर लेते हैं. मजदूरी करते हैं. कहते हैं महंगाई में सिलेंडर को भरवाना उनके बस की बात नहीं.

संबंधित वीडियो