यूएन वुमेन, चैतन्या एनजीओ और एस4एस ने महिलाओं को बनाया उद्यमी

  • 3:53
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2021
जो महिलाएं मज़दूरी किया करती थीं या फिर जिनके पास रोज़गार नहीं था, ऐसी महिलाओं को यूएन वुमेन, चैतन्या एनजीओ और एस4एस ने आज उद्यमी बना दिया है. एस4एस की सह-संस्थापक निधि का कहना है कि जो महिलाएं एग्रीकल्चरल लेबर थीं या मज़दूर या जो बेरोज़गार थीं उन्हें सोलर पावर फूड प्रोसेसिंग उपकरणों के ज़रिए ट्रेनिंग देकर प्रोसेसिंग करना सिखाया जाता है. यह काम महिलाओं को घर बैठे दिया जाता है, जिसके लिए उन्हें वेतन भी दिया जाता है.

संबंधित वीडियो