पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने NDTV से बातचीत में राजस्थान के सियासी विवाद पर कहा, 'तो क्या राहुल गांधी ये स्वीकार करते हैं कि कांग्रेस पार्टी के लोग उनकी बात नहीं मानते हैं, तो उनको अशोक गहलोत को पार्टी से निकाल देना चाहिए था. अगर ऐसी ही स्थिति है क्या अशोक गहलोत अब कांग्रेस के अगले अध्यक्ष बनेंगे और क्या वो गांधी खानदान से कांग्रेस को मुक्त कराएंगे क्योंकि हमने भारत से कांग्रेस को मुक्त करा दिया.' सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने और मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं इन बातों में बिल्कुल नहीं पड़ूंगी. हम राष्ट्रवादी सोच वाले लोग हैं. हमारी जैसी सोच वाले लोग हमारे पास खुशी से आते हैं तो उनका स्वागत होना चाहिए.'