Russia Ukraine war : यूक्रेन का दावा, ड्रोन से काला सागर में तबाह किए गए रूसी सैन्य बोट

यूक्रेन में रूसी सेना भयंकर तबाही मचा रही है. वहीं यूक्रेन की सरकार भी इस युद्ध में रूस के भारी जान-माल की क्षति का दावा कर रहे हैं. यूक्रेन की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है , जिसमें एक ड्रोन के जरिए काला सागर में 2  रूसी गश्ती नौका पर हमला होता है और वह तबाह हो जाता है. 

संबंधित वीडियो