UK Elections: UK PM Rishi Sunak संकट में, Survey के मुताबिक़ Conservative Party बुरी तरह हारेगी

  • 4:03
  • प्रकाशित: अप्रैल 01, 2024
Presidential Elections in UK: 2024 में जिन 64 देशों में चुनाव हो रहे हैं उनमें यूके भी है। इस समय यूके के पीएम ऋषि सुनक हैं जो भारतीय मूल के हैं। इस वजह से यूके चुनाव पर भारतीयों की भी ख़ास दिसचस्पी होना स्वभाविक है। वैसे चुनाव से पहले हुआ एक महा-सर्वे सुनक सरकार के लिए बुरी ख़बर लेकर आया है। इस सर्वे के मुताबिक़ अगर चुनाव कल हुए तो सुनक और उनकी कंटरवेटिव पार्टी इसमें बुरी तरह हारेगी। ये सर्वे का आकलन है इसे अंतिम सत्य नहीं माना जा सकता लेकिन सुनक के लिए संकेत ठीक नहीं हैं। सर्वे में ये भी कहा गया है कि सुनक नार्थ योर्कशायर की अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगे। 

संबंधित वीडियो