PM Modi UK Visit: भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है, उद्योग जगत समान अवसर चाहता है. भारत सरकार के कैबिनेट ने इस समझौते को अपनी सहमति दे दी है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ब्रिटिश समकक्ष सर कीर स्टारमर के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए ब्रिटेन जा रहे हैं. इस समझौते, जिसे औपचारिक तौर पर एक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता कहा जाता है, को अब ब्रिटिश संसद की मंजूरी मिलनी है. माना जा रहा है कि इसमें कई महीने लग सकते हैं. वहीं इसे लेकर लंदन में बिजनेसमैन ने क्या कहा है जानें #PMModiUKVisit #KeirStarmer #FreeTradeAgreement #KingCharles #Britain #Maldives