UGC का प्रस्ताव, अब January में भी हो सकेंगे Colleges में दाख़िले! 5 Ki Baat

University में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई. अब University और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को साल में 2 बार एडमिशन मिल सकेगा. UGC ने इसे मंजूरी दे  दी  है. वहीं इसे लेकर लोगों की अलग-अलग राय भी सामने आ रही है. इसे लेकर Haryana Central University Professor Sushma Yadav ने कहा कि ये फैसला छात्रों के लिए काफी अच्छा है, इससे उनको 2 बार मौका मिलेगा. हालांकि Professor Anita Rampal का कहना था कि ये फैसला ठीक नहीं है. जबकि  UGC Chairman M jagdesh Kumar ने कहा कि इससे छात्रों को फायदा होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ये अनिवार्य नहीं है. 

संबंधित वीडियो