UGC New Guidelines: कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. UGC ने 5 दिसंबर को UGऔर PG के लिए नए नियमों की घोषणा की है. इसके तहत अब छात्र विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में साल में दो बार एडमिशन ले सकेंगे. छात्रों को अब जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा. जानें UGC के सभी नए नियम.