NDTV Khabar

Udaybhan controversy: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने PM मोदी के लिए कहे अपशब्द, गलती नहीं मानी

 Share

भाजपा ने कांग्रेस की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष उदयभान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला है. भाजपा ने एक वीडियो सामने आने के बाद इस पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उदयभान कथित तौर पर पीएम मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम लिए बिना उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के हरियाणा प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर यह वीडियो साझा किया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद सांसद और भाजपा प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने उदयभान के बयान की निंदा की है और कहा कि कहा कि इससे न केवल भाजपा सदस्यों बल्कि देश के लोगों को भी पीड़ा हुई है. वहीं इस मामले में अभी तक विपक्ष के किसी बड़े नेता का बयान सामने नहीं आया है. 



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com