राजस्थान के उदयपुर में जघन्य हत्या की घटना के बाद हर तरफ कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन लोगों में इस घटना के प्रति आक्रोश कम नहीं हो रहा है. कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं.