Russia Ukraine War के दो साल... जानिए रुस के शहर Belgorod के हालात, NDTV India की Ground Report

  • 10:57
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2024
Russia Ukraine War: एक साल से ज़्यादा वक़्त से रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध जारी है. NDTV फिर से पहुंच गया है युद्ध वाले इलाक़ों में, हमारे वरिष्ठ सहयोगी उमाशंकर सिंह बेलगोरोद शहर से कई किलोमीटर के आगे के इलाक़ों की तस्वीर दिखा रहे हैं. जहां से यूक्रेन की सीमा महज़ 15 किलोमीटर है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. बस स्टॉप पर भी सैंड बैग लगाए गए हैं, ताकि लोग यहां पर ख़ुद को सुरक्षित रख सकें.

संबंधित वीडियो