Srilanka Parliamentary Elections में शुरुआती रुझानों में NPP को बढ़त, अब तक 62 फीसदी वोट हासिल

  • 9:46
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2024

Srilanka Parliamentary Elections: आम चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है अब नतीजे (Sri Lanka Parliamentry Elections Result) भी आने शुरू हो गए हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके (Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake) की नेशनल पीपुल्स पावर पार्टी (NPP) भारी जीत की ओर आगे बढ़ रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में डिसनायके की NPP गठबंधन ने 63 फीसदी वोटों के साथ भारी बढ़त बना ली है. अब तक आधे से ज्यादा बैलेट्स की गिनती हो चुकी है.  एनपीपी ने 113 सीटों पर जीत का अनुमान जताया है. 

संबंधित वीडियो