सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दो बड़े फैसले सुनाए. पहला फ़ैसला एडल्ट्री ऐक्ट को लेकर था. सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने एकमत से 157 साल पुराने इस क़ानून को रद्द कर दिया. दोपहर होते-होते सुप्रीम कोर्ट का दूसरा बड़ा फ़ैसला आया जो अयोध्या विवाद से जुड़ा हुआ. मस्जिद में नमाज़ के मुद्दे को तीन जजों की बेंच ने बड़ी बेंच के हवाले करने से इनकार कर दिया. यानी अयोध्या मामले में ज़मीन से जुड़े विवाद की ही सुनवाई होगी.