भुवनेश्वर में ढाई साल की बच्ची अन्वी अग्रवाल ने 72 पेंटिंग बनाकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है. बच्ची ने अपनी सिर्फ नौ महीने की आयु से ही पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया था. कला में उत्कृष्ट होने के अलावा, प्रतिभाशाली बच्ची ने 1 वर्ष और नौ महीने की उम्र में ही विदेशी भाषा (स्पेनिश) बोलने के लिए और नादविद्या की सभी 42 ध्वनियों को जानने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज कराया हुआ है.