भारत सरकार और ट्विटर (Twitter) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. ट्विटर को संदेश देने के लिए सरकार ने कू (Koo) का इस्तेमाल किया है. कू (Koo) सोशल मीडिया (social media) का नया प्लैटफॉर्म है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय तथा कुछ अन्य सरकारी विभागों ने घरेलू माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट कू (Koo) पर अपने अकाउंट बनाए हैं. कू (Koo) पर ही इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने लिखा कि सरकार ने ट्विटर इंडिया से कहा है कि उन्हें यहां के कानूनों के तहत काम करना होगा. अगर वे इसे चुनौती देना चाहते हैं तो किसी भी अदालत में जा सकते हैं. अभी तक ट्विटर ने किसी भारतीय अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया है. इसके पहले एक ब्लॉग में ट्विटर ने लिखा था कि खुले इंटरनेट और आजाद अभिव्यक्ति पर खतरे बढ़े हैं. उसने सरकार के नोटिस के बाद उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी थी. ट्विटर ने लिखा था कि नुकसानदेह सामग्री वाले हैशटैग की पहुंच सीमित की गई और उन्हें ट्रेंड करने से रोका गया. 500 से ज्यादा अकाउंट पर कार्रवाई की गई कुछ को स्थायी तौर पर बंद किया गया है.