ट्विटर ने जलवायु परिवर्तन से संबंधित 'भ्रामक विज्ञापनों' पर बैन लगाने की घोषणा की

  • 1:10
  • प्रकाशित: अप्रैल 24, 2022
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने जलवायु परिवर्तन और उसकी चर्चा से संबंधित "भ्रामक" विज्ञापनों पर बैन लगाने की घोषणा की है. ट्विटर का मानना ​​है कि जलवायु परिवर्तन के बारे में भ्रामक जानकारी प्लानेट की रक्षा के प्रयासों को कमजोर कर सकती है. ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर जलवायु परिवर्तन के बारे में "विश्वसनीय, आधिकारिक संदर्भ" जोड़ने की योजना के बारे में अधिक डिटैल्स शेयर करने का भी वादा किया. (Video credit: ANI)

संबंधित वीडियो