तुनिषा की मां का फिर से हो रहा है बयान दर्ज, आरोपी शिजान पर कार्रवाई की तैयारी

  • 2:02
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2022

तुनिषा खुदकुशी मामले की जांच कर रही पुलिस आरोपी शिजान के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने और मामले की तह तक पहुंचने में लगी है. इसी क्रम में पुलिस एक बार फिर से तुनिशा की मां वनीता शर्मा का बयान दर्ज कर रही है. लेकिन पुलिस थाने में नही, बल्कि इलाके में ही  सुनसान जगह पर बनी एक पुलिस चौकी में बयान दर्ज कर रही है. पुलिस चौकी में तुनिशा की मां के साथ तुनिशा की मौसी और मामा भी और परिवार के वकील भी मौजूद हैं.

संबंधित वीडियो