Tulsi Gabbard ने 370, कश्मीर और हिंदुओं पर कही ये बड़ी बातें | PM Modi | Donald Trump | US Intelligence Chief

  • 16:02
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2024

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी टीम बना रहे हैं... हर रोज़ उनकी टीम में नए नए एलान सबको हैरान कर रहे हैं... भारत की भी ट्रंप की नई बन रही टीम पर क़रीबी निगाह है... इनमें इलॉन मस्क, विवेक रामास्वामी, माइक वाल्ट्ज, मार्को रूबियो ये कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने भारत से जुड़ी अलग अलग वजहों से सबका ध्यान खींचा है... अब एक नया नाम सामने आया है... ये हैं तुलसी गैबार्ड... जो अमेरिका में इंटेलिजेंस की चीफ़ होंगी... ट्रंप सरकार में उन्हें Director of National Intelligence नियुक्त किया जा रहा है... दुनिया के सबसे ताक़तवर देश अमेरिका में ये काफ़ी ताक़तवर पद है... इंटेलिजेंस चीफ़ होने के नाते तुलसी गैबार्ड अमेरिका की 18 अलग अलग ख़ुफ़िया एजेंसियों की चीफ़ होंगी... वो पहले डेमोक्रेटिक पार्टी में रहीं और उसकी ओर से राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनने की कोशिश भी की... लेकिन 2022 में वो डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़कर रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हो गईं... ट्रंप की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का समर्थन किया... लेकिन भारत में उन्हें लेकर ज़्यादा दिलचस्पी इसलिए है कि ट्रंप के विदेश मंत्री बनने जा रहे मार्को रूबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने जा रहे माइक वॉल्ट्ज़ की तरह तुलसी गैबार्ड भी भारत को लेकर सकारात्मक रही हैं... उनके नाम से लगता है कि वो भारतीय मूल की होंगी लेकिन हैं नहीं... लेकिन भारतीय सभ्यता और संस्कृति की बड़ी पैरोकार रही हैं... योग से लेकर भगवद् गीता तक भारतीय संस्कृति और परंपरा के बारे में भी पूरी दुनिया को बताती हैं... तुलसी भारत के लिए ये काम ठीक वैसे ही करती हैं, जैसे भारत की संस्कृति का कोई दूत करता है...

संबंधित वीडियो