कई नेता खामोशी से काम कर जाते हैं और ऐसी ही शख्सियत है के पूर्व उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव(TS Singh Deo) उन्होंने खासकर स्वास्थ्य के मोर्चे पर आदिवासी बहुल सरगुजा के अंबिकापुर में का दूसरा सबसे और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस Medical College बनवाया है । उनके रहते सरगुजा के ग्रामीण इलाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी कायाकल्प हुआ है । एक report आपको दिखाते हैं उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और मध्य प्रदेश की सीमा से लगा का सरगुजा आदिवासी बहुल ये संभाग अपने आप में प्राकृतिक सौंदर्य को समेटे है