Trump Tariffs: भारत से अमेरिका के टैरिफ वॉर को लेकर अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हुई... तो वो एक है ट्रंप का अड़ियल रवैया... और दूसरा उनका पाकिस्तान प्रेम... उनके पाकिस्तान प्रेम पर वैसे तो बहुत कुछ कहा गया... लेकिन अब अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी NSA रह चुके जेक सुलिवन ने... इस पर बहुत बड़ी बात कह दी है... जेक सुलिवन ने पर्दाफाश करने के अंदाज में कहा है कि ट्ंप के टैरिफ टेरर का सीधा सीधा कनेक्शन उनके अपने परिवार की तिजोरियां भरने से है..ना कि अमेरिकियों की किसी भलाई से