Trump Tariff War: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन (China) पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. ट्रंप की यह चेतावनी चीन की ओर से अमेरिकी सामान पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद आई है. ट्रंप ने चीन को टैरिफ पर फैसला लेने के लिए आज तक का वक्त दिया है. ट्रंप ने कहा है कि अगर चीन ने आज अपना 34 फीसदी टैरिफ वापस नहीं लिया तो अमेरिका उस पर 50 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा ट्रंप ने चीन के टैरिफ वापस ना लेने पर उसके साथ सभी बातचीत बंद कर देने की भी धमकी दी है. अमेरिका की ओर से टैरिफ के ऐलान के बाद चीन ने भी जवाबी शुल्क लगाए हैं। इसी पर ट्रंप भड़के हुए हैं