Trump Tariff War: आज 9 तारीख़ है- यानी अमेरिका के नए 26 फीसदी टैरिफ लागू होने की तारीख़। ट्रंप के इस टैरिफ़ हमले के बाद दुनिया भर में हलचल है और भारत को भी सोचना है कि वह इसकी काट क्या खोजेगा। ये बात चर्चा में है कि बीते कुछ दिनों में भारतीय कपड़ा व्यापारियों के कुछ ऑर्डर रोके गए हैं। यानी नुक़सान शुरू हो गया है।