टीआरपी घोटाले पर न्यूज ब्राडकास्टर्स एसोसिएशन (News Broadcaster Association) का एक बयान आया है. एनबीए का कहना है कि व्हाट्सएप चैट (TRP Scam Arnab WhatsApp ) से पुष्टि होती है कि किस तरह टीआरपी रेटिंग में गड़बड़ी की गई है. एसोसिएशन का कहना है कि ये पॉवर प्ले को भी दिखाता है. एनबीए इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए नियमन का काम करता है. एसोसिएशन का कहना है कि यह दिखाता है कि टीआरपी को लेकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. संस्था ने कहा कि बार्क की रेटिंग को विश्वसनीय नहीं माना जा सकता. साथ ही उसने रिपब्लिक टीवी की सदस्यता रद्द करने को भी कहा है.