मुंबई पुलिस ने गुरुवार को टीवी रेटिंग के एक रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस मामले में कुल तीन टीवी चैनलों के नाम सामने आए हैं, जिसमें एक नाम रिपब्लिक टीवी का भी है. मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस रैकेट का खुलासा किया. ये सारा गोरखधंधा वहां हो रहा था, जहां टीवी चैनलों की रेटिंग मापने के लिए बैरोमीटर लगाए गए थे. NDTV की टीम एक घर में पहुंची, जहां बैरोमीटर लगा हुआ था. परिवार का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि यह मशीन क्यों लगाई गई है. उन्हें एक खास चैनल लगाने के लिए महीने के 400 रुपये मिले.