TRP Gaming Zone Fire : Rajkot Fire हादसे में मौजूद लोगों ने बताई अपनी आप बीती

Rajkot Gaming Zone Fire: राजकोट से दिल्ली तक दो बड़े अग्निकांड में 35 लोगों की जान चली गई. इस भीषण हादसे में मृतकों में नवजात और बच्चे भी शामिल हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इन 35 लोगों की मौत हादसे की वजह से है या लापरवही? एनडीटीवी लगातार दोनों राज्यों में ग्राउंड पर मौजूद है और इन दोनों अग्निकांड की पड़ताल कर रहा है. हमारे संवाददातों ने अभी तक कुछ अहम जानकारियां हासिल की हैं जिससे पता चलता है कि इतनी मौतों की वजह सिर्फ हादसा नहीं लापरवाही भी है. Rajkot Fire हादसे में मौजूद लोगों ने बताई अपनी आप बीती देखें वीडियो

संबंधित वीडियो