Rajkot Game Zone Fire: राजकोट में लगी आग की पड़ताल से हो रहा है कदम-कदम पर मिलीभगत का पर्दाफ़ाश

 

Rajkot Game Zone Fire Update: बात गुजरात के राजकोट मे हुए हादसे की जहां हाल में गेमिग जोन में आग लगने से कई बच्चो और लोगो की जान चली गई थी। आज इस अग्नि कांड मामले में राजकोट क्राइम ब्रांच की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई और राजकोट नगर पालिका के TOWN planning officer और फायर ऑफिसर को हिरासत में लिया गया है.

संबंधित वीडियो