Rajkot Gaming Zone Fire का CCTV Footage आया सामने, इस वजह से लगी थी भयानक आग

 

Rajkot Fire News: गुजरात के राजकोट शहर के गेम ज़ोन में लगी आग ने 28 लोगों की जान ले ली...SIT की टीम हादसे की जांच में जुटी है...2 आरोपी गिरफ़्तार किए गए हैं...और 4 फ़रार आरोपियों की तलाश जारी है...अब आग लगने की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है...सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि आग वेल्डिंग के दौरान लगी...और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया...कुछ लोग fire extinguishers से आग बुझाते भी दिखे लेकिन आग पर तब काबू नहीं पाया जा सका था...

संबंधित वीडियो