बेटे का जन्म होने के दो हफ्ते के बाद काम पर लौटीं तृणमूल सांसद नूसरत जहां

  • 1:34
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2021
बेटे का जन्म होने के दो हफ्ते के बाद ही तृणमूल सांसद नूसरत जहां एक ब्यूटी पार्लर के उद्घाटन में पहुंची और वहां उन्होंने कहा कि मां बनने के बाद उनमें कई बदलाव आए हैं. जहां अकेली मां होने की बात है तो किसी तरह से भी सवाल का सामना करने के लिए हैं, उनके अंदर हौसला बरकार है.

संबंधित वीडियो