बेटे का जन्म होने के दो हफ्ते के बाद ही तृणमूल सांसद नूसरत जहां एक ब्यूटी पार्लर के उद्घाटन में पहुंची और वहां उन्होंने कहा कि मां बनने के बाद उनमें कई बदलाव आए हैं. जहां अकेली मां होने की बात है तो किसी तरह से भी सवाल का सामना करने के लिए हैं, उनके अंदर हौसला बरकार है.