Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे ने आज श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया। जब यह ट्रेन रियासी स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब ब्रिज से होकर गुजरी तब कश्मीरियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस वंदे भारत ट्रेन को ‘कश्मीर स्पेशल’ बनाया गया है। रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन को बनाने के दौरान कश्मीर घाटी के मौसम को ध्यान में रखा गया है। ये वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए काफी किफायती और उनके सफर को आसान बनाएगी। इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री कश्मीर के जन्नत का नजारा देख सकेंगे। ऊंचे पहाड़ों के बीच से ये ट्रेन 160 की स्पीड से गुजरेगी। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रूट पर ये रेलसेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।