Share Market Today Update: बजट 2025 को लेकर शेयर बाजार में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड बढ़त दर्ज हुई है. 9:49 बजे BSE सेंसेक्स 1,000.80 अंकों (1.30%) की तेजी के साथ 77,760.62 पर पहुंच गया. वहीं, NIFTY 50 भी 326.00 (1.40%)अंकों की बढ़त के साथ 23,575.50 पर ट्रेड कर रहा है.