Diabetes के मरीज़ों के लिए सफ़र आसान, बेटी ने बनाया Insulin Portable Carrier| Dhakad Beti With Nidhi

  • 10:50
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2024

Dhakad Beti With Nidhi EP 18: उड़ीसा (Odisha) की कोमल पांडा (Komal Panda) ने अपने पिता को सफ़र के दौरान इंन्सुलिन सम्भालने की दिक़्क़तों का सामना करते हुए देखा. बस इसी समस्या का हल ढूँढने के लिए उन्होंने इस कैरियर को बनाया जो लम्बे समय तक इंसुलिन का तापमान ठीक रखता है. कोमल की सराहना विदेशों में भी हो रही है. प्रोडक्ट बन कर तैयार हो रहा है और मार्केट में आने में कुछ समय लगेगा.

संबंधित वीडियो