Mahakumbh 2025: कुंभ में मानव कल्याण के लिए आईबीटीज़ फाउंडेशन ने एक सराहनी पहल की है. संस्था महाकुंभ में श्रद्धालुओं से लेकर मेले की सुरक्षा और सफाई में लगे लोगों के कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, थायराइड और आंख का निशुल्क जाँच कर रहा है. एनडीटीवी से बात करते हुए संस्था के फाउंडर डॉक्टर निशांत कुमार ने कहा कि बड़ी संख्या में जो गरीब वर्ग है वह जांचों से वंचित रह जाता है ऐसे में हम इस महाकुंभ में लोगों की जांच करके पुण्य के भागीदार बन रहे हैं.