लखनऊ में एप्पल के रिजनल मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के आरोपी प्रशांत चौधरी की गिरफ़्तारी का काली पट्टी बांध कर विरोध करने वाले तीन थानों नाका हिंडोला, अलीगंज और गुडंबा के थाना इंचार्ज को हटा दिए गए हैं, 3 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया. इससे पहले कल दो सिपाही गिरफ्तार किए गए हैं. दूसरी तरफ इस घटना के बाद डीजीपी ने पूरे यूपी में सिपाहियों की स्पेशल ट्रेनिंग कराने का फैसला किया है. इसमें उन्हें वर्द का गुरूर दूर करने और जनता के साथ पेश आने के तौर तरीके सिखाए जाएंगे. ट्रेनिंग सोमवार से लखनऊ में शुरू होगी,पहले फेज में 6000 सिपाही शामिल होंगे.