मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एस्सार ग्रुप के पावर प्लांट में विषैले अवशेष रखने के लिए बने कृत्रिम तालाब में रिसाव हो गया है. गांव वालों का आरोप है कि इससे करीब 4 किलोमीटर के खेती वाली जमीन में विषैला अवशेष फैल गया है. सिंगरौली करीब 2200 वर्ग किलोमीटर का इलाका है जो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और मध्य प्रदेश में फैला है. यहां कोयले से चलने वाले 10 पावर प्लांट हैं जो 21,000 मेगावाट बिजली पैदा करते हैं.